बंगाल /डेस्क
बीजेपी और टीएमसी नेताओ ने चुनाव आयोग से मिलकर एक दूसरे की शिकायत की
5 जिलों के 30 विधान सभा क्षेत्र में चुनाव हुआ संपन्न।
सीएम ममता बनर्जी का ऑडियो हुआ वायरल,बीजेपी नेता को फोन कर चुनाव में मदद करने की सीएम ने लगाई गुहार साथ ही धमकाने का भी बीजेपी ने लगाया आरोप
बंगाल के 30 विधान सभा क्षेत्रों में आज छिट पुट हिंसा के बीच चुनाव संपन्न हुआ ।मालूम हो कि शाम 6 बजे तक बंगाल में 79.79% मतदान हुआ है। वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई है और शाम 6.30 बजे तक मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया । इस चरण में बंगाल में जहां 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की करीब 684 कंपनियों को तैनात किया है जो 7,061 मतदानस्थलों पर 10,288 मतदान बूथों पर पहरा देंगी। वहीं मतदान के दौरान नंदीग्राम में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर कुछ लोगो ने हमला कर दिया ।हालाकि उस समय वो गाड़ी में मौजूद नहीं थे ।
दोपहर में बीजेपी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और टीएमसी की शिकायत की ।बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि हमने कुछ अपराधियों खासकर नंदीग्राम के अपराधियों की एक सूची भी चुनाव आयोग को दी है । श्री विजयवर्गीय ने कहा कि 6 सालों में ये पहला चुनाव है जिसमें कम हिंसा हुई और लोगों ने निर्भीकता से मतदान किया। हम चुनाव आयोग को धन्यवाद और सलाह देने आए थे कि अगर लिस्टिड असामाजिक तत्वों को चुनाव से पहले गिरफ़्तार कर लिया गया तो दूसरे चरण में 10% मतदान केंद्रों पर भी हिंसा नहीं होगी ।