बंगाल /कोलकाता
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया।इस मौके पर श्री अमित शाह ने बंगाल को घुसपैठ मुक्त प्रदेश बनाने के साथ साथ विकास की गंगा बहाने एवं अन्य वायदे किए है । बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में राजनैतिक हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओ के परिवारों को चाहे वो किसी भी पार्टी से जुड़े हो सरकार बनने के बाद 25 लाख रुपए अनुग्रह देने की बात कही है।
श्री शाह ने कहा घोषणापत्र की जगह हमने ‘संकल्प पत्र’ नाम देना उचित समझा है। क्योंकि ये एक संकल्प है कि हम आगे कैसे सोनार बांग्ला बनाएंगे। पश्चिम बंगाल की जनता की अपेक्षाओं को कैसे पूरा करेंगे ।श्री शाह ने कहा कि हम राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का काम करेंगे। हम PM किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाते हुए 75 लाख किसानों को जो 18,000 रुपये प्रति किसान ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया, उसे उनके बैंक में पहुंचाने का काम करेंगे ।
उन्होंने कहा कि मछुआरों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये की सहायता देने का काम भाजपा सरकार करेगी। पहले ही कैबिनेट में बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिले, इसके लिए हम काम करेंगे ।श्री शाह ने कहा कि हर वर्ष किसानों को भारत सरकार का जो 6000 रुपये आता है उसमें राज्य सरकार का 4000 रुपये जोड़कर कुल 10,000 रुपये किसानों को प्रतिवर्ष दिए जाएंगे । केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि हमने तय किया है कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को पहली ही कैबिनेट में लागू करेंगे।
मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को 5 साल तक DBT से 10,000 रुपये प्रतिवर्ष दिया जाएगा ।श्री शाह ने कहा कि सभी महिलाओं के लिए KG से PG तक की पढ़ाई निशुल्क होगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सभी महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की जाएगी ।वहीं उन्होने कहा कि कृषक सुरक्षा योजना के तहत हम हर भूमिहीन किसान को हर वर्ष 4,000 रुपये की सहायता देंगे। उत्तर बंगाल, जंगलमहल और सुंदरवन क्षेत्र में 3 नए AIIMS बनाएंगे ।बंगाल को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए हम CMO के अंतर्गत एंटी करेप्सन हेल्प लाइन की शुरुआत करेंगे, जिससे कोई भी नागरिक शिकायत सीधे मुख्यमंत्री को पहुंचा पाएगा ।
बीजेपी के संकल्प पत्र में पुजारियों को 30 हजार रूपए वेतन ,दुर्गापूजा को वैश्विक स्तर का आयोजन बनाने,नमामि गंगा योजना के तहत हावड़ा एवं अन्य स्थानों पर गंगा नदी की सफाई ,एमएसएमई को आर्थिक मदद ,सड़कों का जाल बिछाने,मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई बंगला भाषा में करने की सुविधा प्रदान करने ,बागडोगरा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने एवं बलुघाट ,पुरुलिया सहित अन्य स्थानों पर एयरपोर्ट निर्माण ,आदिवासी छात्रों के लिए एकलव्य विद्यालय का भी वायदा किया गया है ।
श्री शाह ने कहा किहमने तय किया है कि बंगाल में सातवां वेतन आयोग सभी कर्मचारियों को दिया जाएगा।बंगाल को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए हम CMO के अंतर्गत एंटी करेप्सन हेल्प लाइन की शुरुआत करेंगे, जिससे कोई भी नागरिक कम्पलेन सीधे मुख्यमंत्री जी को पहुंचा पाएगा।श्री शाह ने कहा कि 11 हजार करोड़ रुपये की सोनार बांग्ला फंड की शुरुआत करेंगे जो बंगाल के साहित्य, कला, संस्कृति और सारी विधाओं को प्रमोट करने का काम करेगा।हम निवेशकों के लिए Invest Bangla की स्थापना करेंगे। श्री शाह ने चाय बागान श्रमिको को 350 रुपए मजदूरी देने की बात भी कही है साथ ही अन्य दर्जनों वायदे किए गए है ।इस मौके पर बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ,कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य नेता मौजूद रहे है ।





























