बिहार /बेगूसराय
बेगूसराय में आज सुबह टैंकर की ठोकर से रिफायनरी डिपो में काम करने जा रहे एक मजदूर की मौत हो गई।घटना सहायक थाना रिफायनरी क्षेत्र के रिफायनरी मार्केटिंग द्वार के निकट की है।मृतक की पहचान केशावे निवासी रामकिशुन साह का पुत्र अवधेश साह के रूप में की गई है।
भतीजा लालजी साह ने बताया कि रोज की तरह आज भी वह ड्यूटी पर जा रहे थे तभी मार्केटिंग द्वार के निकट एक टैंकर ने ठोकर मार दी।उसने कहा कि जबतक इलाज के लिए देवना स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही संबंधित पुलिस अधिकारी मौके पर पँहुच लाश को पोर्स्टमार्टम की प्रक्रियाओं में जुटते हुए आगे की जांच में लग गई।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और टैंकर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग परिजन कर रहे हैं ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 108





























