झारखंड /डेस्क
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड विधानसभा स्थित उनके कार्यालय में पलामू के चैनपुर निवासी नेवी के दिवंगत जवान सुरज कुमार दुबे के परिजनों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को दिवंगत नवसैनिक के परिजनों ने एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से नौसैनिक दिवंगत सुरज कुमार दुबे का अपहरण एवं हत्या की सीबीआई जांच करने का आग्रह दिवंगत के परिजनों ने मुख्यमंत्री से किया है।
मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यथोचित कार्रवाई का आश्वासन दिवंगत नौसैनिक के परिजनों को दिया है।दिवंगत नवसैनिक सुरज कुमार दुबे अपने घर पलामू से वापस ड्यूटी जाने के लिए रांची से हवाई मार्ग से चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे तथा वहां से बाहर निकलने के पश्चात उनका अपहरण कर लिया गया था। दिवंगत सुरज कुमार दुबे 4 दिनों के बाद 5 फरवरी 2021 को चेन्नई से लगभग 1400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महाराष्ट्र के पालघर जिला के घोलवड थाना क्षेत्र के जंगल में गंभीर रूप से जले हुए अवस्था में पाए गए थे। दिनांक 5 फरवरी 2021 के रात में इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई थी।इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ,मंत्री रामेश्वर उरांव समेत अन्यं लोग मौजूद थे।





























