किशनगंज /अब्दुल करीम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली अभियान के तहत आज किशनगंज के कृषि विज्ञान केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अभियान में जिले के किसान ,छात्र और कृषि विभाग के अधिकारियों ने बढ़ चढ़ भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ उपविकास आयुक्त मनन राम और डीआरडीए के निर्देशक ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों और छात्रों को वैकल्पिक फसलों,टपकन सिंचाई,जैविक खेती और अन्य नयी तकनीकी का उपयोग के बारे में विस्तार से बताया।
इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी पी.के .झा ने किसानो और स्थानीय लोगों को जल को बचाने का अनुरोध कर कहा कि किशनगंज जिला बिहार में टपकन सिंचाई विधि से 401 एकड़ जमीन में खेती कर प्रथम स्थान पाया है,उन्होंने कहा आगे भी किशनगंज कृषि विभाग को जल और हरियाली लाने के लिए जो लक्ष्य दिया जाएगा उसे हर हाल में पूरा करेंगे।
वही डीडीसी श्री मनन राम ने कहा कि जिले में ये जल जीवन हरियाली प्रोजेक्ट सौ फीसदी सफल है,उन्होंने बताया कि तालाब का जीर्णोद्धार का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।सोखता का निर्माण करवाया जा रहा हैं।पिछले वर्ष पौधा रोपण का जो लक्ष्य दिया गया था उससे अधिक पौधा रोपण इस जिले में किया गया।





























