किशनगंज /अब्दुल करीम
जिले की लाइफ लाइन कहीं जानेवाली रमजान नदी को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है। अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा रमजान नदी की जमीन को खाली करने के लिए लगभग 160 लोगों को नोटिस जारी किया गया है।
बता दे की बीते कई वर्षों से नदी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग समाजसेवियों द्वारा की जाती रही है ।अतिक्रमण की वजह से कभी कल कल बहती नदी नाले में तब्दील हो गई है ।
आज शहर के मोहिद्दीनपुर मोहल्ले में रमजान नदी पर से अवैध कब्जा हटाने के लिए अंचल आमीन के द्वारा जमीन की मापी की जा रही है।
इस इलाके में भी नदी की जमीन पर लोगों का कब्जा है जिसे खाली करवाने के लिए नोटिस भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है। एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी का इस बाबत कहना है कि हर हाल में वर्षा ऋतु से पहले अतिक्रमणकारियों के कब्जे से रमजान नदी को मुक्त करवा लिया जाएगा।अगर किसी व्यक्ति के पास करंट स्टे आर्डर है तो उसपर विचार किया जाएगा। हालाकि इससे पूर्व भी कई बार प्रशाशन द्वारा नदी को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए पहल किया गया है ।लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है ।अब इस बार प्रशासन द्वारा प्रयास आरंभ करने से लोगो की उम्मीद जगी है ।





























