किशनगंज :जिला पदाधिकारी ने एसएफसी के सीएमआर गोदाम का किया निरीक्षण ,दिए कई निर्देश

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा आज बाजार समिति स्थित एसएफसी के सीएमआर गोदाम का निरीक्षण किया गया।मालूम हो कि के क्रम में डीएम ने धान अधिप्राप्ति के निमित पैक्स को प्राप्त अग्रिम सीएमआर उठाव,रख रखाव ,सीएमआर में नमी की मात्रा,कार्य में संलग्न मजदूर ,उनका पहचान पत्र,प्रत्येक दिन आने जाने वाले सीएमआर से संबंधित कागजात,डाटा बेस आदि की जांच उच्च अधिकारियों की टीम के साथ किया ।






मौके पर जिलाधिकारी ने नमी मापक यंत्र से चावल की नमी की मात्रा की जांच करवाएं। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के उपरांत धान अधिप्राप्ति के आलोक में जिला प्रबंधक ,एसएफसी,गोदाम प्रबंधक व संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के क्रम में टीम में अनुमंडल पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए,सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी सम्मिलित थे।






सबसे ज्यादा पड़ गई