किशनगंज /अब्दुल करीम
बिहार में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है तभी तो एक गरीब मजदूर के घर अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया ।मालूम हो कि
सदर थाना क्षेत्र के गाछपारा पंचायत अंतर्गत नजमुद्दीन टोला में अपराधियों के द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मजदूर इदरीस के घर 5 से 7 की संख्या में आए डकैतों ने उत्पाद मचाया और फरार हो गए ।
पीड़ित मो इदरीस ने बताया कि अपराधी धारदार हथियार लिए हुए थे और उन लोगो को घर में ही हथियार का भय दिखा कर करीब 17 भरी चांदी,डेढ़ भरी सोना एवं नकद 16 हजार लेकर अपराधी फरार हो गए ।स्थानीय मुखिया नुर मोहम्मद ने कहा कि उनके गांव में इस तरह की घटना पहली बार हुई है साथ ही कहा कि अगर सही ढंग से पुलिस काम करती तो ऐसा नहीं होता ।
मुखिया ने कहा कि आस पास जुए का अड्डा चलता है जिसपर रोक लगाने की जरूरत है ।ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित मजदूर का बेटा हाल ही में परदेश से मजदूरी करके लौटा था ,जिसकी सारी जमा पूंजी अपराधियों ने लूट ली ।ग्रामीणों ने बताया कि घटना कि जानकारी जब तक उनलोगो को मिली तब तक घने कोहरे का फायदा उठा कर अपराधी फरार हो गए ।स्थानीय मुखिया की सूचना पर मौके पर पहुंच पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है और पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में पुलिस जुट चुकी है ।घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।