किशनगंज :निजी स्कूल संचालकों ने बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी को ज्ञापन सौंपा,मदद की लगाई गुहार

SHARE:

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी

कोविड-19 महामारी के काल में बिहार सरकार के निर्देश पर सभी प्राइवेट स्कूलों एवम सरकारी स्कूलों के संचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया था।ताकि लगातार फैल रही संक्रमण को रोकने में सहायता मिल सके।वहीं इसी क्रम में सभी प्राइवेट स्कूलों के बंद हो जाने से प्राइवेट स्कूलों के संचालकों को काफी नुकसान का सामना भी करना पड़ रहा है।इसी क्रम में प्राइवेट स्कूलों के संचालकों की समस्या को देखते हुए एआईएमआईएम पार्टी के युवा प्रखंड अध्यक्ष मो मुनाजिर आलम ने बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी प्राइवेट स्कूलों के संचालकों के साथ बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी को एक ज्ञापनक सौपने का कार्य किया।एवम विधायक अंजार नईमी से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने स्तर से विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को बिहार सरकार के समक्ष रखकर प्राइवेट स्कूलों के संचालकों के नुकसान की भरपाई करवाने का कार्य करें।


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एआईएमआईएम पार्टी के युवा प्रखंड अध्यक्ष मो मुनाजिर आलम ने बताया कि कोविड-19 जैसी भयानक महामारी को मद्देनजर रखते हुए बिहार सरकार के दिशा निर्देश पर विगत कई माह से सभी प्रकार के शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने का दिशा निर्देश जारी किया गया है।जिसके तहत बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान पूर्ण रूप से बंद चल रहा है।जिससे कि प्राइवेट स्कूलों के संचालकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।वहीं प्राइवेट स्कूलों के संचालकों के साथ मिलकर उनकी समस्या को बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी के समक्ष एआईएमआईएम पार्टी के युवा प्रखंड अध्यक्ष मो मुनाजिर आलम ने किया।
वहीं विधायक अंजार नईमी ने सभी प्राइवेट स्कूलों के संचालकों को आश्वाशन देते हुए कहा कि विधानसभा सत्र में प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की मांग को सरकार के समक्ष रखने की बात कही।
मौके पर मुख्य रूप से प्राइवेट स्कूल संघ के जिला अध्यक्ष शहनवाज बाबुल,शिक्षक साथी शाद अबू जफर,जमाल अख्तर सहित एआईएमआईएम पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद है।

सबसे ज्यादा पड़ गई