मुजफ्फरपुर :मोबाइल दुकानदार की हत्या से नाराज़ दुकानदारों ने थाना में सुरक्षा की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुजफ्फरपुर/मनोज चौरसिया

शहर के बीचों बीच हुई लूट पाट एवं हत्या  से लोगो मे दहशत ।

मुजफ्फरपुर में मोबाइल दुकानदार की हत्या से नाराज़ सैकड़ों दुकानदार नगर थाना पहुंच कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है ।मालूम हो कि गुरुवार की देर शाम बेखौफ अपराधियों ने  नगर थाना क्षेत्र के बीबी कॉलेजिएट गली के निकट अप्सरा मार्केट के मोबाइल दुकानदार अभिषेक अग्रवाल को लूट के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी थी ।

वहीं भाई के ऊपर मिर्ची पाउडर छिड़क दिया था ।घटना के बाद आनन फानन में अभिषेक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।जिससे नाराज स्थानीय दुकानदारों ने आज जम कर विरोध प्रदर्शन किया है और दुकानदारों ने सुरक्षा की गुहार लगाई है ।

पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों को समझा कर मामले को शांत करने की कोशिश की जा रही है और पुलिस ने अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया है । एसपी जयंत कांत ने हत्या कि घटना को चुनौती के रूप में स्वीकार किया है और sit का गठन किया उनके द्वारा किया गया है। श्री जयंत कांत का कहना है कि जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे ।

मुजफ्फरपुर :मोबाइल दुकानदार की हत्या से नाराज़ दुकानदारों ने थाना में सुरक्षा की मांग को लेकर किया प्रदर्शन