किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने सब्जी लदी पिकअप वैन से तस्करी के लिए ले जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब को किया जब्त,चालक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बिहार में शराब बंदी के बावजूद शराब तस्कर और शराब माफिया सक्रिय है ।तस्करो द्वारा लगातार बंगाल के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी की जा रही है।वहीं किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर लगातार पुलिसकर्मियों के द्वारा वाहन जांच चलाकर शराब तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार करने का कार्य भी लगातार किया जा रहा है।

इसी कड़ी में बुधवार के दिन बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद चौक के समीप बने चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान बंगाल की ओर से आ रही सब्जी लदी एक पिकअप वैन से 432 लीटर विदेशी शराब को जब्त कर मौके से पिकअप चालक को गिरफ्तार कर अग्रतर कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि सब्जी लदी पिकअप वैन से रॉयल स्टैग 750एमएल की 24 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 12 बोतल एवम रॉयल स्टैग 375 एमएल की 13कार्टून प्रत्येक कार्टून में 24 बोतल, एवम इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल की 11 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 24 बोतल कुल मिलाकर 432 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर सौरभ रॉय पिता स्व भूपेन रॉय सिल्लीगुड़ी जलपाईगुड़ी मोड़ निवासी को गिरफ्तार किया गया है एवम पूछताछ जारी है।

किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने सब्जी लदी पिकअप वैन से तस्करी के लिए ले जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब को किया जब्त,चालक गिरफ्तार