किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बहादुरगंज की अध्यक्षता में सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के साथ एक अहम समीक्षात्मक बैठक प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में आयोजित की गई। बहादुरगंज प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओ के साथ समीक्षात्मक बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बहादुरगंज डॉ राकेश गुप्ता द्वारा निर्देश दिया गया की माह दिसंबर 2020 एवं माह जनवरी 2021 का एक साथ खाद्यान्न का वितरण ई पोस मशीन के माध्यम से शत-प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में उन्होंने सभी ज वि प्र विक्रेताओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक माह ई पोस मशीन के माध्यम से 4 से 5 दिनों के अंदर शत प्रतिशत वितरण पूर्ण किया जाना है साथ ही सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता प्रत्येक योजना का वितरण पंजी, निरीक्षण पंजी, शिकायत पुस्तिका, एवं भंडार पंजी का संधारण पूर्ण रूप से करेंगे।
साथ ही साथ जिन विक्रेताओं को प्रवासी मजदूर से संबंधित खाद्यान्न प्राप्त हुआ है वह सभी विक्रेता वितरण पंजी एवं भंडार पंजी की छाया प्रति कार्यालय में जमा करेंगे।छुटे हुए अंत्योदय कार्डधारकों का शत प्रतिशत चिन्हित कर उन्हें सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य भी करेंगे।बैठक में आपूर्ति संबंधी अन्य महत्वपूर्ण निर्देश भी सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को दिया गया। जिसे सख्ती से नियमानुसार अनुपालन करने का दिशा निर्देश दिया गया।