किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
जन शिक्षण संस्थान किशनगंज के कर्मियों के द्वारा बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 11 में स्थित जन शिक्षण संस्थान के सब सेंटर में 60 महिलाओं का ब्यूटीशियन के कोर्स की लिखित परीक्षा ली गई।
जानकारी देते हुए इस संदर्भ में जन शिक्षण संस्थान किशनगंज के संस्था के निदेशक नुरुल कुमार ने बताया कि सरकार के आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जन शिक्षण संस्थान की ओर से जिले भर में कई सेंटर चलाकर महिलाओं एवम पुरुषों को स्व रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।इसी कड़ी में जन शिक्षण संस्थान के बहादुरगंज स्थित सब सेंटर में तीन बैच में महिलाओं का ब्यूटीशियन कोर्स करने हेतु परीक्षा ली गई।प्रत्येक बैच में 20 महिलाएं उपस्थित होकर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा को कदाचारमुक्त रूप से सम्पन्न किये।
वहीं जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम पदाधिकारी शहनवाज अख्तर ने बताया कि विभाग के दिशा निर्देश पर जो परीक्षार्थी ब्यूटीशियन की परीक्षा में उतीर्ण होंगे उन्हें जन शिक्षण संस्थान की ओर से पांच महीने का ब्यूटीशियन का कोर्स करवाया जाएगा।ताकि वे स्व रोजगार कर अपना भरण पोषण कर सकें।
मौके पर मुख्य रूप से जन शिक्षण संस्थान के निदेशक नुरुल कुमार,कार्यक्रम पदाधिकारी शहनवाज अख्तर,सहायक अबु सादिक,वार्ड पार्षद संजय भारती,ट्रेनर आरुषि जरीन,बबिता देवी,अंजुमन आरा के साथ ही साथ 60 परीक्षार्थी मौजूद रहे।