किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
शनिवार की शाम बहादुरगंज मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के समीप किसानों की हक के लिए स्थानीय युवाओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध आक्रोश जताया साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले को दहन करने का कार्य किया।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए राजद के जिला मीडिया प्रभारी मो कामरान ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के विरुद्ध में जो काला कानून बनाया गया है वो बिल्कुल देश के किसानों के हित में नही है।किसानो के कारण ही भारत देश सोने की चिड़िया के नाम से जाना जाता है।उन्होंने कहा कि किसान विरोधी सरकार नही चलेगी।

वहीं आक्रोश जताते हुए स्थानीय युवाओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की एवम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले को दहन करते हुए कहा कि किसानों के विरोध में लागू किये गए काले कानून को वापस लेने की मांग की।
मौके पर मुख्य रूप से स्थानीय युवा एम गाजी,मो सद्दाम,मो सज्जाद,मो फैजान,राहुल गुप्ता,मुन्तजिर अलाम सहित दर्जनों की तादाद में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

























