किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
मध निषेध अधिनियम के तहत बिहार में शराब को लेकर लगातार छापेमारी की प्रक्रिया पुलिस द्वारा समय-समय पर की जाती रही है। इसी कड़ी में बीती रात बहादुरगंज पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गापुर बंगामा पंचायत के हरीभाषा वार्ड नंबर 12 में शराब बेचने की शिकायत पर बीती रात छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी में पिता एवं पुत्र को 8 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं प्रतिबंधित शराब बेचने के आरोप में संजय मुर्मू पिता रामदास मुर्मू एवं रामदास मुर्मू पिता मंगल मुर्मू को आठ लीटर देसी शराब के साथ बहादुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वही जानकारी देते हुए सर्किल इंस्पेक्टर बहादुरगंज सह प्रभारी थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बहादुरगंज पुलिस के द्वारा शराबबंदी अभियान के तहत थाना क्षेत्र के समेशर आदिवासी टोला, तकिया आदिवासी टोला सहित हरिभाषा आदिवासी टोले में छापामारी अभियान चलाया।जहां देशी शराब निर्माण के लिए तैयार किये जा रहे लगभग 300 लीटर कच्चा महुवा जावा को भी पुलिस बल के द्वारा विनिष्ट किया गया है। पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर बहादुरगंज पुलिस द्वारा बिहार में प्रतिबंधित शराब के कारोबारियों पर लगातार नकेल कसने का कार्य किया जा रहा है।

























