किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय से बहादुरगंज जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है। स्थानीय विधायक अंजार नईमी ने बताया कि सूचना मिली है कि प्रधानमंत्री सड़क कार्य में अनियमितता बरती जा रही थी ।
जिसके बाद एआईएमआईएम के नेता असद जहां को कार्यस्थल पर भेजकर गुणवत्ता की जांच करने के लिए पहुंचे असद जहां ने बताया कि कार्य स्थल का जायजा लिया गया संवेदक को प्राक्कलन के अनुसार काम करने की नसीहत दी। उन्होंने बताया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो अगर कार्य में किसी भी तरीके का लीपापोती होती है तो स्थानीय विधायक अंजार नईमी वैसे संवेदक को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेंगे, लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे गुणवत्ता के साथ विकास कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता है।

























