देश :किसान आंदोलन को लेकर पीएम आवास पर हाई लेवल बैठक जारी ,किसान नेता कृषि कानून को समाप्त करने की मांग पर अड़े

SHARE:

देश/डेस्क

कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों का आंदोलन 10 वे दिन भी जारी है ।मालूम हो कि किसान नेता कानूनों को वापस लेने के मांग पर अड़े हुए है ।गौरतलब हो कि आज किसान नेताओ के साथ सरकार की 5वे दौर की वार्ता होगी ।

उससे पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर अहम बैठक चल रही है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य मंत्री मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी किसानों द्वारा जारी आंदोलन को लेकर चिंतित है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम चाहते है कि जल्द आंदोलन समाप्त हो ।मालूम हो कि जारी किसान आंदोलन में एक के बाद एक जिस तरह खुलासे हो रहे है उससे पूरी तरह साफ हो चुका है कि किसानों को कुछ लोग गुमराह कर रहे है और किसानों की आड़ में अपना राजनैतिक हित साधना चाहते है ।

आज केंद्र सरकार के साथ कृषि कानूनों पर होने वाली बैठक पर किसान संयुक्त मोर्चा के प्रधान रामपाल सिंह ने कहा कि आज आर पार की लड़ाई करके आएंगे

आज बैठक में कोई और बात नहीं होगी, कानूनों को रद्द करने के लिए ही बात होगी ।गौरतलब हो कि किसान संगठनों ने 8 तारीख को भारत बंद का ऐलान किया है ।वहीं आंदोलन को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ।सिंधु , टिकरी, गाजीपुर सहित चिल्ला बॉर्डर पर आवाजाही पूरी तरह बंद है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई