किशनगंज : पंचायत स्तरीय कैडर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड सभागार भवन में आयोजित किया गया।

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत अंत्योदय सर्वेक्षण के कार्य में सहयोग प्रदान करने हेतु जीविका टेढ़ागाछ द्वारा पंचायत स्तरीय कैडर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड सभागार भवन में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि वितीय वर्ष 2020-21 के लिए सभी ग्राम पंचायत को अपने पंचायत क्षेत्र के विकास की योजना तैयार करनी है। योजना तैयार करते समय पंचायतों को हस्तगत सभी 29 विभागों की योजनाएं का सटीक अभिसरण हो इसका ख्याल रखा जाना चाहिए। GPDP में गरीबी उपशमन से जुड़ी आजीविका एवं हकदारी की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा समावेशन होना चाहिए ।

इसके लिए जीविका के समूह और संगठन की ओर से समेकित ग्राम पंचायतों को अपनी मांग समर्पित करना होगा। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों से पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियो के साथ समन्वय बनाकर अंत्योदय मिशन के सर्वेक्षण और GPDP तैयार करने में सहयोग करने की अपील की।


प्रशिक्षक मुकेश कुमार के द्वारा GPDP एवं अंत्योदय मिशन सर्वेक्षण के तकनिकी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रजेक्टर के माध्यम से सर्वेक्षण प्रपत्र में डाटा संकलन एवं मोबाइल एप में उस डाटा एंट्री संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया। सभी 12 ग्राम पंचायतों से 2 -2 जीविका कैडर्स ने प्रशिक्षण में भाग लिया। इस अवसर पर विजय कुमार पासवान एवं लक्ष्मण कुमार सामुदायिक समन्वयक के अलावे अन्य जीविका कर्मी भी मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई