किशनगंज :बहादुरगंज में छठ पूजा आयोजन को लेकर अधिकारियों ने की बैठक ,आयोजकों को दिया गया दिशा निर्देश

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।इसी कड़ी में मंगलवार के दिन जिला भू अर्जन पदाधिकारी राशिद आलम ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ,सीओ, नप कार्यपालक पदाधिकारी एवम स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम एवम बीएचएम के साथ किया बैठक।

बैठक के दौरान ही जिला भू अर्जन पदाधिकारी राशिद आलम ने सभी अधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए छठ घाटों में किसी भी प्रकार के मेले का आयोजन नही किया जाएगा।छठ घाटों पर 60 वर्ष से ऊपर एवम 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जाने पर रोक के साथ बीमार लोगों को भी परहेज करने की सलाह दी गई है।छठ घाटों पर रोशनी,चिकित्सा एवम वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा गया।साथ ही साथ सभी घाटों पर एम्बुलेंस एवम जीवन रक्षक दवाइयों के साथ मेडिकल टीम की भी तैनाती करने का दिशा निर्देश दिया गया।

वहीं जिला भू अर्जन पदाधिकारी राशिद आलम ने नगर क्षेत्र के बेनी छठ घाट,सरा पुल छठ घाट एवम शिव मंदिर चौक स्थित छठ घाट का निरीक्षण कर अधिकारियों एवम छठ पूजा सेवा समिति के आयोजकों को कई अहम दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य रूप से बीडीओ बहादुरगंज डॉ राकेश गुप्ता,सीओ कौसर इमाम,नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास,थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार, बीसीएम जयंत कुमार,बीएचएम अजय कुमार, वार्ड पार्षद संजय भारती, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आजम,वार्ड पार्षद मुजतफ़ा अनवर राही मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई