किशनगंज : नम आंखो से भक्तों ने मां दुर्गा को दी विदाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

सोमवार को पूरे विधि विधान से मां दुर्गा को भक्तो ने नम आंखो से विदाई दी ।मालूम हो कि कोरोना महामारी के बावजूद पूरे दस दिन तक जिले भर में पूरी आस्था के साथ नवरात्र का त्योहार मनाने के बाद आज मां दुर्गा को विदा किया गया ।

बता दे की इस साल जिले में महामारी की वजह से भव्य पंडाल तो नहीं बनाए गए थे उसके बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं दिखा ।मालूम हो कि जिले में परंपरागत तरीके से मां दुर्गा की आराधना की गई और आज जब मां को विदा करने का वक्त आया तो सभी की आंखे नम थी ।

विसर्जन के मौके पर श्रद्धालुओ ने माता दुर्गा को भोग लगाया ।श्रद्धालुओ ने बताया कि जल्द से जल्द देश से महामारी समाप्त हो ऐसी प्रार्थना उन्होंने मां दुर्गा से की है साथ ही पूरा साल अच्छे से बीते और सुख शांति एवं बरकरार रहे मन्नत सभी ने मांगा है ।वहीं इस मौके पर महिलाओं ने सिंदूर भी खेला ।महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगा कर बधाई दी ।शहर में विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था ।

किशनगंज : नम आंखो से भक्तों ने मां दुर्गा को दी विदाई