देश : कोरोना के 45 हजार 149 नए मरीज मिले ,480 लोगो की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में कोरोनावायरस का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है जो कि देशवासियों के लिए एक बड़ी राहत देने वाली खबर है ।

मालूम हो कि पिछले 24 घंटों में COVID19 के 45,149 नए मामले आने के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 79,09,960 हो चुकी है ।वहीं बीते 24 घंटो में 480 नई मौतों के बाद मौतों की संख्या 1,19,014 पहुंच चुकी है

स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 14,437 की गिरावट के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 6,53,717 रह गई।वहीं 59,105 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए है जिसके बाद देश में बीमारी से ठीक होने वाले लोगो की संख्या 71,37,229 पहुंच चुकी है ।

मालूम हो कि भारत में कोरोना वायरस की मृत्य दर 22 मार्च से सबसे कम है । स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की मृत्य दर 1% से कम है ।

देश : कोरोना के 45 हजार 149 नए मरीज मिले ,480 लोगो की मौत