पोठिया/किशनगंज/राजकुमार
सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति को लेकर अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंथ ने किया। इस दौरान अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कनक लता, थाना के सभी अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।
रैली में उत्क्रमित उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय रायपुर के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर यातायात नियमों के पालन और नशा मुक्त समाज का संदेश दिया।
सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंथ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तेज गति और नशे की हालत में वाहन चलाना है। यदि आप नियमों का पालन करें और नशे से दूर रहें तो कई कीमती जानें बच सकती हैं। पुलिस का उद्देश्य लोगों को दंडित करना नहीं बल्कि उन्हें सुरक्षित जीवन के लिए जागरूक करना है।
वही थानाध्यक्ष कनक लता ने कहा कि बच्चों और युवाओं को सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है। आज के बच्चे ही कल का समाज बनाते हैं। यदि वे अभी से नियम और अनुशासन सीखेंगे तो भविष्य अधिक सुरक्षित होगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि आप पुलिस का सहयोग करें और अपने परिवार को भी जागरूक करें।
पुलिस ने बताया कि इस तरह के जागरूकता अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे। आम जनता से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की गई।



























