स्पीड किड्स स्कूल द्वारा धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव ,बच्चो की प्रतिभा देख अभिभावक हुए मंत्रमुग्ध

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि 

शहर के मिलन पल्ली में स्थित स्पीड किड्स स्कूल ने शुक्रवार को अपना वार्षिकोत्सव हर्षौल्लास पूर्वक मनाया।

आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक दीप कुमार सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य,संगीत ,नाटक सहित अन्य कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । जिसे देख कर अभिभावक और अतिथि ताली बजाने पर विवश हो उठे बच्चो ने  डांस, रंगीन डांडिया और गरबा, “चक धुम धुम” और “मैं निकला गड्डी लेके” पर बेहतरीन प्रस्तुति दी ।

स्कूल के डायरेक्टर दीप कुमार, कविता बसाक और शिक्षक समर कुमार इस मौके पर मौजूद थे ।

जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका शुभाश्री मंडल, मालबिका पॉल, दीपमाला गुप्ता, काजल कुमारी, और एकता कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सबसे ज्यादा पड़ गई