किशनगंज/प्रतिनिधि
देवोत्थान एकादशी से शुरू होने वाले शादी-विवाह के मौसम के मद्देनजर जिले में बाल विवाह के खिलाफ मुहिम चला रहे गैरसरकारी संगठन जन निर्माण केंद्र ने जिला प्रशासन व जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) से बाल विवाहों की रोकथाम के लिए निगरानी और अत्यधिक सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है।
संगठन ने जिला प्रशासन व जिला विधिक सेवा प्राधिकार को भेजी गई चिट्ठी में बाल विवाहों की रोकथाम को ले चौकसी की अपील की है ताकि बाल विवाह न हो और तत्काल कार्रवाई की जा सके।
यदि किसी भी व्यक्ति के पास किसी संभावित बाल विवाह की जानकारी है तो वह तत्काल पुलिस हेल्पलाइन (112), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) या स्थानीय थाने को सूचित करे ताकि इस अपराध को रोका जा सके।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 18



























