किशनगंज/प्रतिनिधि
आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी विशाल राज के मार्गदर्शन में आज किशनगंज में एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली (Matdata Jaagrukta Rally) का आयोजन किया गया। यह रैली SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य जनसाधारण, विशेषकर युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता एवं उत्साह का संचार करना था।
इस रैली में जिले के इंटर हाई स्कूल, किशनगंज के लगभग 200 स्काउट एवं गाइड के बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हाथों में तिरंगा झंडा, मतदाता जागरूकता के नारे और “Vote Karenge – 11 November 2025” के उद्घोष के साथ पूरे नगर का माहौल लोकतांत्रिक चेतना से गूंज उठा।
रैली का शुभारंभ
रैली की शुरुआत जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि –
“मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि यह हर नागरिक का लोकतांत्रिक कर्तव्य भी है। किशनगंज जैसे विविधतापूर्ण जिले में युवाओं, विशेषकर स्कूली बच्चों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि वे घर-घर तक संदेश पहुँचाने का कार्य कर सकते हैं।”
श्री राज ने बच्चों की ऊर्जा और उनके द्वारा तैयार किए गए आकर्षक नारे एवं बैनरों की प्रशंसा की तथा सभी से अपील की कि वे अपने परिवार, मोहल्ले और समाज में मतदान के महत्व को प्रसारित करें।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता किशनगंज, श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला प्रशासन का लक्ष्य इस बार “Mission 75 हर मतदाता तक पहुँच” है। इसके लिए सभी विभागों, संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है।
साथ ही नोडल पदाधिकारी, SVEEP कोषांग श्री आलोक कुमार भारती (सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण प्रकोष्ठ) ने बताया कि यह रैली युवाओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता के सबसे प्रभावी अभियानों में से एक है। उन्होंने स्काउट एवं गाइड टीम की भूमिका को सराहा और कहा कि “जब बच्चे लोकतंत्र के दूत बनकर आगे आते हैं, तो समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन का संदेश स्वतः प्रसारित होता है।”
स्काउट एवं गाइड संगठन की सहभागिता
इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड के जिला स्तर के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि किशनगंज के बच्चे हमेशा समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित रहे हैं, और मतदान के प्रति जनजागरण में उनकी भागीदारी प्रेरणादायक है।
रैली में शामिल बच्चों ने “मेरा वोट मेरा अधिकार”, “बूथ तक जाएँगे, वोट ज़रूर डालेंगे”, “पहले मतदान – फिर जलपान” जैसे नारे लगाते हुए पूरे नगर में जनजागृति फैलाई।
रैली का मार्ग एवं जनसंपर्क
रैली का शुभारंभ इंटर हाई स्कूल परिसर से हुआ, जो मुख्य मार्ग, समाहरणालय रोड, गांधी चौक होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पर समाप्त हुई। पूरे मार्ग पर स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों एवं अभिभावकों ने बच्चों का स्वागत किया और मतदान दिवस पर अपने परिवार सहित मतदान करने का संकल्प लिया।
रैली में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर, पोस्टर, स्लोगन कार्ड, और झांकियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। कई बच्चों ने मतदान की प्रक्रिया को प्रतीकात्मक रूप से प्रदर्शित करते हुए “डमी बूथ” भी बनाया, जिससे लोगों को मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिली।
संदेश और उद्देश्य
रैली का मुख्य संदेश था –
“लोकतंत्र को सशक्त बनाना है तो हर मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुँचना होगा।”
इस अवसर पर यह भी बताया गया कि वरिष्ठ नागरिकों (85 वर्ष से अधिक आयु) एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर-घर जाकर मतदान (Home Voting) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे।
SVEEP अभियान की निरंतरता
ADM किशनगंज ने कहा कि यह रैली केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन का रूप है, जो 11 नवम्बर 2025 तक लगातार विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायतों, एवं शहरी वार्डों में चलाया जाएगा।
नोडल SVEEP कोषांग श्री आलोक कुमार भारती ने बताया कि आने वाले दिनों में चुनाव पाठशालाएँ (Chunav Pathshala), निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएँ, मॉक पोलिंग डेमो, एवं विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएँगे, जिनमें युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं प्रथम बार मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
जनभागीदारी का आह्वान
रैली के समापन पर जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों, एवं स्काउट-गाइड सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा –
“किशनगंज जिले का हर नागरिक इस लोकतांत्रिक पर्व में भागीदार बने। आपकी एक वोट न केवल सरकार बनाती है, बल्कि विकास की दिशा भी तय करती है।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की ओर से सभी बूथों को “PwD फ्रेंडली” बनाया जा रहा है, और प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुविधा संपन्न वातावरण उपलब्ध रहेगा।
आज की यह मतदाता जागरूकता रैली किशनगंज जिले में लोकतंत्र के प्रति जनभागीदारी जीवंत उदाहरण रही। स्काउट एवं गाइड बच्चों का उत्साह, प्रशासन की सक्रियता, और जनता का समर्थन मिलकर यह संदेश दिया गया।



























