पहाड़कट्टा/किशनगंज/राज कुमार
छतरगाछ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार सवार से एक लाख नकद बरामद। विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के पालन में छतरगाछ पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है।
छतरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार देर रात बैंक चौक के पास रात्रि गस्ती के दौरान सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली गई।
इस दौरान वाहन में सवार व्यक्ति मोहम्मद जावेद, पिता मोहम्मद नूरुद्दीन, निवासी पश्चिम पाली, किशनगंज के पास से एक लाख रुपये नकद बरामद किए गए।
जब पुलिस अधिकारी ने बरामद रुपये के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे तो आरोपी कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। साथ ही वह पैसों के स्रोत को लेकर कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने नियमानुसार रुपये की जब्ती सूची तैयार कर पूरी रकम को जब्त कर लिया।
कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने तत्काल इस कार्रवाई की सूचना निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी पोठिया को दी। जब्त राशि की गिनती के अनुसार 500 रुपये के कुल 200 नोट मिले, जिनकी कुल राशि एक लाख रुपये है।
कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने बताया कि चुनाव के दौरान नकदी, शराब और अन्य संदिग्ध वस्तुओं के आवागमन पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। क्षेत्र में शांति और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की टीम दिन-रात सक्रिय है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और कहा कि ऐसी सघन जांच से चुनाव के दौरान पारदर्शिता बनी रहेगी।
