किशनगंज /प्रतिनिधि
रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा एसएसबी कैंप में मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । एसएसबी 12वीं बटालियन फरिंगोला में मंगलवार को सेवा पखवारा के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अथिति जिला पदाधिकारी सह रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष विशाल राज ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन किया ।
इस मौके पर कमांडेंट बरजित सिंह उपकमांडेंट पवन कुमार डीएसपी स्वपन रजक व रेड क्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा मौजूद रहे । शिविर में जवानों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान किया । इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह जरूरतमंदों को जीवन प्रदान करती है। समाज मे जो रक्तदान को लेकर जो भ्रांति है उसे जन जागरूकता के द्वारा दूर किया जा सकता है ।
रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की हानि नही होती है कहा कि हम सबको ऐसे कार्यो के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरूरतमंद की समय पर मदद हो सके। शिविर में एसएसबी जवानों ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया । उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दिया ।
रेड क्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा ने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देशन में रक्तदान का आयोजन लगातार किया जा रहा है । जिले में चौथी बार रक्तदान शिविर लगाया गया है । और आगे भी रेड क्रॉस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । रक्तदान जैसे पुनीत कार्यो में देश के जवान हो या युवा बढ़चढ़ रक्तदान में सहयोग करते है । मानवीय सेवा के लिये हमेशा तैयार रहते है ।
