एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब ,विधान सभा चुनाव में प्रचंड जीत का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मो मुर्तुजा /ठाकुरगंज/किशनगंज

विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के ऐतिहासिक गांधी मैदान से चुनावी बिगुल फूँक दिया। कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में एनडीए के पाँचों घटक दल भाजपा, जदयू, लोजपा (आर), हम (से.) और रालोमो के दिग्गज नेता एक मंच पर जुटे और कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह बढ़ाया गया।


नेताओं ने एक स्वर में कहा कि चुनावी जीत का असली आधार संगठन की एकजुटता और कार्यकर्ताओं की सक्रियता है। हर कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह अपने बूथ को मज़बूत करे और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाए
सम्मेलन में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, मंत्री जनक राम, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, रालोमो व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता, हम (से.) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण, पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम, बिते दिनों जदयू में शामिल पूर्व विधायक ठाकुरगंज गोपाल कुमार अग्रवाल, राज्य खाद्य निगम अध्यक्ष प्रहलाद सरकार, जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, हम जिलाध्यक्ष डॉ. शाहजहां समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

मंच और मैदान में उमड़ा जनसैलाब शक्ति-प्रदर्शन का प्रतीक बन गया।


सम्मेलन में जिले की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को रणनीति और चुनावी दिशा-निर्देश दिए गए। सम्मेलन के दौरान मंच से एनडीए के घटक दलों के सभी नेताओं ने अपने कार्यकर्त्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, जन – जन तक केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने की अपील की गई। वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा नितीश कुमार के विकास को गिनवाए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार ने राज्य में विकास की गंगा बहा दी है। सीमांचल का विकास नीतीश कुमार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि ठाकुरगंज विधानसभा से एनडीए उम्मीदवार को भारी बहुमत से विजयी बनाएँ ताकि विकास की गंगा बहाने में रुकावट ना आए विपक्ष के नेताओं जमकर बरसें मंत्री जनक राम अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा— एक नौवीं फेल है, दूसरा मंदबुद्धि। दोनों की जोड़ी को जनता पहले ही नकार चुकी है और आने वाले चुनाव में फिर नकारेगी।

उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज से एनडीए उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजना आप एनडीए कार्यकर्ताओं का काम हैं ।

वहीं खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। हर परिवार की एक महिला को सितंबर में 10 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगी। यह महिलाओं के आत्मबल और परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री के माता पर अभद्र टिप्पणी पर कहां की जिस पार्टी के नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता वो क्या भारत को चलाएं उन्होंने यह भी कहां की महिलाओं से सार्वजनिक तोर पर माफी मांगना चाहिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने स्पष्ट कहा कि किशनगंज जिले की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत तय है। इसके लिए हर बूथ स्तर तक चुनावी रणनीति के साथ कार्यकर्ताओं को सक्रिय होना होगा।


सम्मेलन में नेताओं ने विपक्षी दलों की नीतियों को जनता विरोधी बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। यही एनडीए की सबसे बड़ी ताक़त है। विकास को देंख विपक्ष घबरा गया हैं बिहार की जनता जागरूक हो चुका हैं फिर जंगल राज के तरफ नहीं जाना हैं ‌।


पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा कि ठाकुरगंज का यह सम्मेलन आने वाले चुनाव में निर्णायक साबित होगा। कार्यकर्ताओं का जोश और नेताओं का मार्गदर्शन मिलकर जिले की चारों सीटों पर एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाएगा।
गांधी मैदान में उमड़ी कार्यकर्त्ताओं की भारी भीड़ और कार्यकर्ताओं का जोश इस बात का संदेश था कि किशनगंज जिले में एनडीए मजबूती से चुनावी मैदान में उतरेगा और आगामी चुनाव एनडीए के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।

पुर्व विधायक नौशाद आलम ने भी एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की नितिश कुमार के कार्यकाल में जितने विकास हुए हैं वो किसी के कार्यकाल में नहीं हुआ हैं ‌।

नितिश कुमार ने आप लोगों को 200युनिट बिजली फ्री का एलान किया ओर पेंशन योजना में भारी बढ़ोतरी कर एक नया आयाम लिखा हैं ।आशा कार्यकर्ता,रशोईया सहित अन्य विभागों में संविदा पर कार्यरत कर्मी का मानदेय बढाया हैं वहीं उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम ने की तो मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह व जदयू नेता निजामुद्दीन ने निभाया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में बिजली प्रसाद सिंह, देवकी अग्रवाल, अहमद हुसैन, गौतम चंद्रवंशी, कौशल किशोर यादव, अरुण सिंह, मुखिया अनुपम देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नजरुल हक, नसीम खान, अजय कुमार राय, कन्हैया लाल महतो, दीनानाथ पांडे, शकील उर्फ सिक्का मुखिया विरेन्द्र प्रशाद सिंह,किशन बाबु पासवान,शमशाद आलम आदि का योगदान दिया।

Leave a comment

एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब ,विधान सभा चुनाव में प्रचंड जीत का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

error: Content is protected !!