बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर गुणा समेशर गावँ के समीप सड़क किनारे लगी तेल टैंकर के चालक को अज्ञात तेज रफ्तार टोटो ने टक्कर मार दी। जहां इस घटना में तेल टैंकर के चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही मौके पर मौजूद अन्य तेल टैंकर वाहनों के चालकों के द्वारा घायल दुर्घटनाग्रस्त चालक को इलाज हेतु बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
घायल का प्राथमिक इलाज करने के उपरांत घायल की गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज चिकित्सकों की टीम के द्वारा रेफर कर दिया गया। जहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दुर्घटनाग्रस्त तेल टैंकर चालक की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची यातायात थाना किशनगंज की पुलिस टीम के द्वारा मृतक तेल टैंकर चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया एवं अग्रतर कार्रवाही में जुट गई है। वहीं मृतक तेल टैंकर चालक की पहचान स्वरूप सिंह उम्र करीब 61 वर्ष पिता इबोचा सिंह,बोरकुला गर गावं थाना सीमालगुड़ी जिला शिव सागर असम निवासी के रुप मे हुई है।
संदर्भ में जानकारी देते हुए मृतक तेल टैंकर चालक के साथी चालकों ने बताया कि गुजरात से मृतक तेल टैंकर चालक स्वरूप सिंह अपने साथियों के साथ चार नए तेल टैंकर वाहन को लेकर सिलीगुड़ी जा रहा था।
जहां रास्ते में गुणा समेश्वर गांव के समीप मुख्य मार्ग पर अचानक स्वरूप सिंह का तेल टैंकर वाहन में तकनीकी खराबी आने के कारण उसकी जांच हेतु सड़क किनारे खड़ी कर वह वाहन की जांच पड़ताल कर रहा था। तभी बहादुरगंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार टोटो की चपेट मे आने से चालक स्वरूप सिंह घायल हो गया। वही अंधेरे का लाभ उठाकर टोटो चालक अपने टोटो वाहन को लेकर मौके से भाग निकला।
जहां साथियों के द्वारा स्वरूप सिंह को घायल देख उसे इलाज हेतु बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
वही इस संदर्भ में यातायात थाना किशनगंज मे पदस्थापित एस आई सूरज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सूचना दे दी गई है साथ ही साथ यातायात थाना किशनगंज के द्वारा अग्रतर कार्रवाही प्रारंभ कर दी गई है।