रणविजय /पौआखाली
विघ्नहर्ता श्री गणेश चतुर्थी का पर्व पौआखाली नगर में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. शुक्रवार को नगर के मिस्त्री पट्टी और हनुमान मंदिर में के पूजा पंडालों में विराजित भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण उपरांत विसर्जन किया गया. विसर्जन जुलूस में भक्तों की भीड़ पूरे हर्षोल्लास के साथ गणपति बाप्पा मोरया का जयकारा लगाते हुए खूब नाचते झूमते नजर आए.
इनसे पहले बुधवार और गुरुवार को भक्तिपूर्ण माहौल में भगवान श्री गणेश की भक्तों ने धूमधाम से पूजा आराधना कर सुख समृद्धि की कामना की. नगर के दोनों ही पूजा पंडालों और पांचगाछी सहित अन्य जगहों में भगवान श्री गणेश के दर्शन को लेकर भक्तों का लगातार आना जाना लगा रहा.
इस दौरान भक्तों ने भगवान श्री गणेश को लड्डू और मोदक का भोग भी लगाया. पूजा समिति के सदस्य सूरज कुमार राय, तपन कुमार राय, अनमोल भगत, शिव ठाकुर, राज गुप्ता, जयवंत सिंह, आलोक भगत, नमन साह, निहाल भगत, रतन गुप्ता ने शांति एवं सौहार्द के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है.