किशनगंज में मंत्री जिवेश कुमार द्वारा स्वच्छता कर्मियों को किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लाभुकों को चेक का वितरण

किशनगंज/प्रतिनिधि

नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जिवेश कुमार ने आज किशनगंज जिले के 05 स्वच्छता कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता कर्मियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता में इनकी भूमिका अहम है।

इसके साथ ही मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के चयनित लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से चेक वितरण किया गया।
नगर परिषद किशनगंज के अंतर्गत 100 लाभुकों को 50-50 हजार रुपए की दर से तथा बहादुरगंज नगर पंचायत के अंतर्गत 50 लाभुकों को 50-50 हजार रुपए की दर से कुल मिलाकर 75 लाख रुपए का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श विशाल राज, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, नगर निकाय के पदाधिकारी एवं कर्मी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a comment

किशनगंज में मंत्री जिवेश कुमार द्वारा स्वच्छता कर्मियों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!