नगर विकास मंत्री ने 17 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


संवाददाता/किशनगंज

बिहार सरकार में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में नगर विकास विभाग से जुड़े 17 करोड़ की अलग अलग योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया ।समाहरणालय पहुंचने पर जिला पदाधिकारी विशाल राज,नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, उप मुख्य पार्षद निखत कलीम सहित अन्य लोगो ने उनका स्वागत किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा की सीएम नीतीश कुमार ने शहर को 17 करोड़ की योजनाओं का सौगात दिया है।उन्होंने कहा कि आगे भी शहर को सुंदर बनाने के लिए जहां आवश्यकता होगी कार्य करवाया जाएगा ।

वही शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह के पश्चात उन्होंने समाहरणालय में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी किया और जरूरी निर्देश उनके द्वारा दिए गए।इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार,पार्षद सुशांत गोप,मो कलीमुद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a comment

नगर विकास मंत्री ने 17 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

error: Content is protected !!