पूर्णिया की जगह अब जोगबनी से पटना जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस- सांसद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

*नया अररिया- विकसित अररिया का हो रहा है सपना साकार- सांसद

*प्रधानमंत्री 15 सितंबर को पूर्णिया से देंगे सीमांचल को एयरपोर्ट और वंदे भारत ट्रेन की सौगात

अररिया/बिपुल विश्वास


अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी हो गई है। सांसद द्वारा जोगबनी से पूर्णिया होते हुए पटना तक वंदे भारत ट्रेन चलाने का आग्रह रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने मान लिया है। अब पूर्णिया से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस जोगबनी से जाएगी।अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने जनहित में हमारी बात मानते हुए फोन कर इसके स्वीकृति प्रदान करने की जानकारी दी।


आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया आ रहे हैं। यह दिन सीमांचल के विकास के सफर का स्वर्णिम अध्याय होगा। प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट की घोषणा के साथ करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात सीमांचल की जनता को देंगे।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा:
“प्रधानमंत्री मोदी के दिल में सीमांचल बसता है। वंदे भारत ट्रेन और एयरपोर्ट की सौगात से सीमांचल के लोग वर्षों की प्रतीक्षा से मुक्त होंगे।”

ज्ञात हो कि सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कुछ समय पूर्व रेल मंत्री से मुलाकात कर जोगबनी से वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की थी। उन्होंने मंत्री को बताया था कि अररिया, फारबिसगंज, जोकीहाट सहित पूरे सीमांचल क्षेत्र के लाखों लोगों की राजधानी पटना तक सीधी और तेज़ रेल कनेक्टिविटी की वर्षों से मांग रही है।

जोगबनी एक महत्वपूर्ण रेल टर्मिनल है, जहाँ से नेपाल तक अंतरराष्ट्रीय आवाजाही होती है। ऐसे में वंदे भारत का संचालन यहाँ से शुरू होने पर यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।

Leave a comment

पूर्णिया की जगह अब जोगबनी से पटना जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस- सांसद

error: Content is protected !!