किशनगंज में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई,बाइक चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

SHARE:

किशनगंज: मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना किशनगंज-पौआखाली पथ पर लिलिहा चौक के निकट हुई। मृतक की पहचान पौआखाली थाना क्षेत्र के रूपादह गांव निवासी शंकर शर्मा (पिता गादू लाल शर्मा) के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शंकर शर्मा किशनगंज से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान लीलिहा चौक के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना की खबर फैलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में सदर अस्पताल पहुंच गए। वहां शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई