असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के किशनगंज जिला अध्यक्ष की संपति होगी जब्त

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष रहीमुद्दीन उर्फ हैबर के अवैध संपत्ति को पुलिस जप्त करेगी । पुलिस ने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले के ऐसे पांच लोगों को पुलिस ने चिन्हित किया हैं, जिन्होंने अवैध रूप से करोड़ों रुपए की संपत्ति शॉर्टकट से अर्जित किया है

इन पांचो के नाम की सूची को किशनगंज पुलिस ने पुलिस मुख्यालय को पूर्व में ही प्रस्ताव भेजा था वहीं अब अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति जप्त करने के लिए न्यायालय में प्रस्ताव समर्पित करने की कार्रवाई की जा रही है। न्यायालय से आदेशोपरांत अभियुक्तों की सम्पत्ति जप्त की जायेगी।

किशनगंज पुलिस द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में नशे के सौदागर, देह व्यापार के दलाल और सरकारी रुपए का गबन करने वाले व्यक्ति का नाम शामिल है। एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष हेबर पर सरकारी राशि गबन करने का आरोप है और वर्ष 2014 में ठाकुरगंज थाना में कांड संख्या 188/14 सरकारी रुपए गबन करने का मामला दर्ज है। बता दे हैबर एआईएमआईएम से पूर्व राजद का दामन थामे थे लेकिन कुछ दिन में ही राजद से इस्तीफा देकर हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी से मिलकर एआईएमआईएम में शामिल हुए थे और बाद में उन्हें पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया गया था ।

पुलिस ने पूर्व में दो नशे के सौदागर सुभान आलम उर्फ आर्यन कौआभीठा, कुर्लीकोट व रहमान उर्फ रहमान अंसारी उर्फ सुबोध अंसारी खगड़ा माछमारा के खिलाफ संपत्ति जप्त को लेकर कार्रवाई शुरू किया था तो वहीं पुलिस ने फिर से तीन अवैध रूप से संपत्ति अर्जित अजीत करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय को सूची भेजा है ।

जिसमें सरकारी राशि गवन करने के मामले में मौजूदा एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष हेबर के साथ देहव्यापार के धंधे में लिप्त शहर के खगड़ा निवासी मो कुर्बान व बहादुरगंज प्रेमनगर में देहव्यापार के धंधा करवाने वाले दलाल चांद हुसैन उर्फ चांद बिशनपुर निवासी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।

दरअसल दोनों प्रेम नगर में देह व्यापार के धंधे से अवैध रूप से करोड़ों रुपए के संपत्ति अर्जित कर चुके हैं और इन लोगों के खिलाफ थानों में मुकदमा दर्ज है जिसके बाद पुलिस ने नए कानून के तहत अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने के मामले में कार्रवाई शुरू किया है।

पुलिस के द्वारा बनाए गए सूची में पांचो ने करोड़ों और अरबो रुपए के संपत्ति शॉर्टकट और अवैध रूप से कम समय में अर्जित किए हैं। वही सूची में नाम सामने आने के बाद aimim पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने जिला अध्यक्ष के पद से रहीमुद्दीन को निष्काशित कर दिया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई