दिघलबैंक/किशनगंज/मो अजमल
ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सऊद आलम ने मंगलवार को दिघलबैंक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में एक साथ कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें दो शैक्षणिक भवन और छह सड़क योजनाएं शामिल हैं, जिनकी कुल लागत करोड़ों में है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की शुरुआत तुलसिया पंचायत के गढ़ीबस्ती स्थित मदरसा रहमानिया में हुई, जहां विधायक निधि से 13 लाख 26 हजार की लागत से भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया।
इसके बाद दहीभात पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत तीन सड़कों का विधिवत शिलान्यास किया गया
मस्तान टोला से हलीम उद्दीन टोला (लागत ₹1 करोड़ 90 लाख)
पक्कामुरी से गणेश टोला (लागत ₹1 करोड़ 70 लाख)
रंगापानी तक सड़क (लागत ₹95 लाख)
सातकौआ पंचायत में दोगिरजा, ऋषिदेव टोला मार्ग के लिए सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत ₹90 लाख है।
वहीं सिंघीमारी पंचायत में दो योजनाओं की शुरुआत हुई
मदरसा इस्लामिया सिंघीमारी मिलिक भवन निर्माण (लागत ₹13 लाख 26 हजार)
टावर चौक से मज़हर टोला (हल्दावन, स्कूल टोला होकर) सड़क निर्माण (लागत ₹2 करोड़ 23 लाख)
मंगुरा पंचायत में आमडांगी से करेला बाड़ी दक्षिण टोला को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास हुआ, जिसकी लागत ₹1 करोड़ 13 लाख है।
इन सभी योजनाओं के शिलान्यास के अवसर पर क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक सऊद आलम ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत तक विकास की रौशनी पहुंचे। सड़क और शिक्षा दोनों हमारी प्राथमिकता में है।
एक साथ इतने योजनाओं के शुभारंभ से क्षेत्र में विकास की नई लहर देखने को मिल रही है और जनता में खासा उत्साह है।





























