टेढ़ागाछ में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर जागरूकता बैठक सम्पन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी पुनरीक्षण कार्य को लेकर जनजागरूकता फैलाना तथा अर्हता तिथि 1 जुलाई 2025 के आधार पर मतदाता सूची के अद्यतन कार्य को सुचारू रूप से संचालित करना था।

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और संबंधित विभागों के बीच गहन चर्चा की गई।बैठक में प्रखंड प्रमुख श्रीमती उजाला परवीन, अंचलाधिकारी शशि कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अलेन्दु कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

सभी ने मतदाता सूची सुधार, पात्र नागरिकों के नाम जोड़े जाने तथा अपात्र नामों को हटाने की प्रक्रिया को पारदर्शी व जनहितकारी बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने सभी बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को निर्देशित किया कि प्रत्येक गांव एवं पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर लोगों को जानकारी दी जाए ताकि कोई भी योग्य नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए।विशेष पुनरीक्षण के तहत नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन का कार्य जागरूकता अभियान हेतु विशेष शिविरों की योजना
बीएलओ को बूथवार व्यापक जनसंपर्क का निर्देश दिया गया।

टेढ़ागाछ में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर जागरूकता बैठक सम्पन्न

error: Content is protected !!