किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज शहर के खगड़ा स्थित मछली मंडी में मत्स्य विभाग के द्वारा सात निश्चय दो योजना के तहत लाखों रुपए की लागत से बन रहे भवन में अनियमित का मामला प्रकाश में आया है ।मालूम हो कि।मछली विक्रेताओं की सुविधा के लिए मंडी का निर्माण किया जा रहा है जहां लोकल बालू का उपयोग भवन निर्माण में किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।
मिली जानकारी के मुताबिक दस दुकानों का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि दूर दराज से आने वाले मछली विक्रेताओं को सहूलियत मिल सके लेकिन निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित कोई बोर्ड तक नहीं लगाया गया है ।मौके पर मौजूद मजदूर प्रमोद रजक और गुरुदेव रजक ने स्वीकार किया कि लाल और सफेद बालू मिला कर काम किया जा रहा है हालांकि स्थानीय लोगों की माने तो लाल बालू को सिर्फ दिखाने के लिए रखा गया है।
गौरतलब हो कि यह जिला भूकंप प्रभावित जिला है और सरकार द्वारा लाल बालू का ही उपयोग करने का निर्देश दिया गया है बावजूद इसके संवेदकों द्वारा लापरवाही बरती जाती है।वही पूरे मामले पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और जांच के उपरांत अगर गलती पाई जाती है तो कारवाई की जाएगी।
