पुलरल्स पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी विधान सभा चुनाव:पुष्पम प्रिया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता /किशनगंज

बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दिया है।उसी क्रम में रविवार को द पुलरल्स पार्टी सुप्रीमो पुष्पम प्रिया चौधरी महायान यात्रा को लेकर किशनगंज पहुंची जहां वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव के निकट पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया ।इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2020 से ही वो बदलाव की बात कर रही है और इस चुनाव में वो अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगी ।

उन्होंने कहा कि उनके पास बदलाव का एक विज़न है लेकिन अन्य पार्टियों के पास नहीं ।वही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता देख रही हैं कि दिन प्रतिदिन सीएम की स्थिति बिगड़ रही है।पुष्पम प्रिया ने कहा कि वो सरकार से बिल्कुल ही संतुष्ट नहीं हैं।पुष्पम प्रिया ने फिलहाल किसी पार्टी से गठबंधन करने से इनकार किया है।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर,मो फारुख सहित अन्य लोग मौजूद थे।

पुलरल्स पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी विधान सभा चुनाव:पुष्पम प्रिया

error: Content is protected !!