देश/डेस्क
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के मुताबिक बीते 24 घंटे में 74 हजार 903 नए कोरोनावायरस के मामले देश के अलग-अलग हिस्सों में सामने आए हैं ।
वही इस दौरान 1053 लोगों की मौत हुई है । जिसके बाद देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 55,62,664 पहुंच चुकी है । जिसमें 9,75,861 एक्टिव मामले, 44,97,868 ठीक हो चुके हैं ।देश में बीमारी से अभी तक 88,935 लोगो की मौत हुई है।
वहीं आईसीएमआर के मुताबिक 21 सितंबर तक COVID19 के कुल 6,53,25,779 सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से 9,33,185 सैंपल कल टेस्ट किए गए थे।





























