किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह
बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ता को दी नई जान – पिन्टु चौधरी
बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस लिया है और इसी क्रम में बीते दिनों कांग्रेस नेताओ द्वारा वर्चुअल रैली कर पार्टी कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने कि कोशिश की गई ।जिससे नेता और कार्यकर्ता उत्साहित है ।कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिन्टु चौधरी ने कहा कि बिहार क्रान्ति महासम्मेलन के सफल आयोजन से सीमांचल में कांग्रेस कार्यकर्ता में काफी उत्साहित है।
वर्चुअल रैली की सफलता का श्रेय बिहार प्रभारी श्री अजय कपुर जी के मेहनत का नतीजा है।वर्चुअल रैली के द्वारा सभी जिला के स्थानीय मुद्दों को सोशल मीडिया के पटल पर रखा गया और आम जनता को अवगत कराया गया।
वही जिला अध्यक्ष पिन्टु चौधरी जी ने बताया की रैली में किशनगंज के निम्न समस्याओं को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मदन मोहन झा ,श्री सलमान खुर्शीद पुर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अखिलेश प्रसाद सिंह राज्यसभा सांसद व अध्यक्ष चुनाव अभियान समिति श्री तारीक अनवर महासचिव, श्री सकील साहब विधायक,श्री ब्रजेश् पाण्डे संगठन प्रभारी को किशनगंज की समस्या से अवगत कराया गया ।

जो कि निम्न है
1. किशनगंज जिला अंतर्गत पोठिया प्रखण्ड महानंदा नदी निश्चितपुर – भोटाथाना घाट पर पुल निर्माण जिसका प्रस्ताव नावार्ड योजना अंतर्गत योजना संख्या- 4515 हैं , इस पुल के निर्माण से पश्चिम छोड़ NH327 E अररिया एवं पूरब छोड़ से NH31 पश्चिम बंगाल रायगंज तक सीधा संपर्क हो जाएगा साथ ही आपस में पांच प्रखण्ड – टेढ़ागाछ, बहादुरगंज, दिघलबैंक, ठाकुरगंज, पोठिया सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा जिससे ठाकुरगंज एवं किशनगंज विधानसभा के पांच लाख की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अर्राबाडी कृषी महाविद्यालय के उदघाटन कार्यक्रम में घोषणा के बावजूद आज तक मामला लंबित हैं ।
2. किशनगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पोठिया प्रखण्ड में किसानों के द्वारा वृहत पैमाने पर – मकई , अनानास , चायपत्ती, केला की खेती की जाती हैं लेकिन क्षेत्र में एक भी प्रोसेसिंग प्लांट नहीं होने के कारण किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाया हैं ,साथ ही रोजगार का सृजन भी नहीं हो पाता हैं अगर उपरोक्त फसलों से संबंधित क्षेत्र में प्रोसेसिंग प्लांट लगा दिया जाए तो रोजगार के साथ किसानों को उचित मूल्य भी मिल सके।
3. महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए पोठिया प्रखण्ड अंतर्गत छत्तरगाछ बाजार में महिला महाविद्यालय खोलने की कृपा करें क्योंकि किशनगंज से ठाकुरगंज की दुरी 50 किलोमीटर हैं इस बीच की दुरी में एक भी महिला महाविद्यालय नहीं हैं जिस कारण क्षेत्र की बेटियों को 30-40 किलोमीटर की दुरी तय तय कर उच्च शिक्षा के लिए जाना पड़ता हैं , जिसमें अधिकांश लड़कियां दशवीं पास कर पढाई छोड़ देती हैं।
4.जिला किशनगंज के जल में आर्सेनिक की मात्रा अधिक होने के कारण शुद् पेय जल नही मिलने पर अधिकतर लोग पेट की बिमारी से ग्रसित है और इस क्षेत्र में गरीबी के कारण अधिकतर असाध्य रोगों की रोगी ईलाज के आभाव में मौत होती है ।,हाईकोर्ट के निर्देश है की सरकार AIMS के लिये जमीन अविलंब चिन्हित कर केन्द्र में प्रस्ताव भेजें बिहार सरकार से आग्रह है,किशनगंज में जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजें
5.बहादुरगंज नीसंद्रा घाट पर पुल निर्माण होना अतिआवश्यक है इससे दर्जनों पंचायत सीथे मुख्यालय से जुड़ेगे।
6.किशनगंज से बहादुरगंज होते हुये नेपाल सीमा तक फोर लेन सड़क का निर्माण होना सामरिक व आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है ।
उपरोक्त समस्याओं से वर्चुअल रैली के जरिए जिला अध्यक्ष के द्वारा रखी गई है ।उक्त जानकारी कांग्रेस के मीडिया प्रभारी विपुल राज के द्वारा दी गई है।