एक मंच पर दिखेंगे तमाम सियासी दलों के नेता ।जिले में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
संवाददाता/किशनगंज
70% मुस्लिम आबादी वाले सीमावर्ती किशनगंज जिले में रविवार को मुस्लिम समुदाय से जुड़े तमाम धार्मिक और सामाजिक संगठनों एवं गैर भाजपा समर्थित राजनैतिक दलों के नेता एक मंच पर गोलबंद होकर विरोध प्रदर्शन करने वाले है ।मालूम हो कि शहर के लहरा चौक स्थित मैदान में बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाने वाला है ।
जहां बड़े पंडाल का निर्माण किया गया है।आयोजित सभा सह विरोध मार्च की तैयारी बीते एक पखवाड़े से वक्फ प्रोटेक्शन मूवमेंट के द्वारा की जा रही है ।इस संगठन के बैनर तले ही विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा ।जिसमें लाखो लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है।कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है ।मालूम हो कि जिले के अलग अलग प्रखंडों में संगठन के द्वारा इससे पहले धरना प्रदर्शन का आयोजन करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों से कार्यकम में शामिल होने की अपील की गई है।
कार्यक्रम की सफलता के लिए राजद,कांग्रेस , ए आई एम आई एम ,आजाद समाज पार्टी,जन सुराज पार्टी,ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड,सुन्नी वक्फ बोर्ड,शिया वक्फ बोर्ड से जुड़े तमाम नेताओं के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया है ।यही नहीं मस्जिदों और मदरसों के बाहर पोस्टर बैनर लगाकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है ।कार्यक्रम के कन्वेनर शमीम रियाज नदवी की माने तो दो लाख लोग इस विरोध मार्च सह जनसभा में शामिल होंगे और केंद्र सरकार से वक्फ कानून वापस लेने की मांग की जाएगी ।
गौरतलब हो कि 5 मई को सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन कानून को लेकर सुनवाई होने वाली है इससे पहले इस कार्यक्रम को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।आंदोलन को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है ।सूत्रों की माने तो केंद्रीय एजेंसियों द्वारा भी नजर रखी जा रही है।