नगर परिषद द्वारा गंगा आरती सहित कई कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 16 मार्च से 31 मार्च तक पुरे देश में आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत किशनगंज नगर परिषद द्वारा शुक्रवार को कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

सर्वप्रथम नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,नप उपाध्यक्ष निखत प्रवीण द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली शुभारंभ किया गया। मंसूर आलम जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे, नगर प्रबंधक मनोज कुमार, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी स्वरूपम राज, सभी कार्यालय कर्मी नगर परिषद, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं विभिन्न वार्डों के वार्ड वासियों के साथ शहर के विभिन्न स्थानों में स्वच्छता पखवाड़ा रैली में पदयात्रा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद् अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के द्वारा शहर वासियों से शहर को साफ सफाई रखने हेतु अपील किया गया ।
साथ ही उक्त कार्यक्रम के तहत संध्या काल में गंगा नदी व सहायक नदियों को स्वच्छ रखने हेतु गंगा आरती का आयोजन खगड़ा स्थित देवघाट रमजान नदी में किया ।


इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में कमलेश कुमार,राजेश कुमार, राजस्व कर्मी, दीपक कुमार, मिथलेश कुमार, नगर परिषद किशनगंज के सभी कर्मी के साथ साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों के वासियों की भी उपस्थिति रहीं।

Leave a comment

नगर परिषद द्वारा गंगा आरती सहित कई कार्यक्रम का किया गया आयोजन