किशनगंज पुलिस ने स्मैक के साथ दो युवकों को किया गया गिरफ्तार,बंगाल से स्मैक डिलीवरी देने पहुंचे थे तस्कर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/संवाददाता

टाऊन थाना क्षेत्र के खगड़ा के पास गुलगुला चौक पर पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी आरोपी जाहिद आलम व तौहीद आलम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के पटुआ बनबाड़ी का रहने वाला है।मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक बरामद किया है। प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अंकित सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम गुलगुला चौक के पास वाहन चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान बंगाल की ओर से दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर आते दिखे। पुलिस की गाड़ी देखकर दोनों बाइक छोड़कर भागने लगे। जिन्हें पुलिस टीम ने खदेड़ कर मक्का के खेत से पकड़ लिया।


पूछताछ में जाहिद ने पुलिस को बताया कि उसके पास स्मैक थी।इसलिए वह भाग रहा था। पकड़े गए आरोपी तौहीद ने पुलिस को बताया कि वह स्मैक की डिलीवरी में मदद कर रहा था।जिसके लिए जाहिद ने उसे 2000 रुपये देने का वादा किया था।आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।पुलिस मामले के अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है ।

Leave a comment

किशनगंज पुलिस ने स्मैक के साथ दो युवकों को किया गया गिरफ्तार,बंगाल से स्मैक डिलीवरी देने पहुंचे थे तस्कर