लाइन मोहल्ला स्थित प्रताप मध्य विद्यालय में शनिवार को चेस इन स्कूल योजना के तहत शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के तत्वावधान में किया गया, जिसमें विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख, अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद सलमान रागीब एवं शिक्षकगण यथा– प्रदीप कुमार पासवान, नीलाद्री दत्ता, सुप्रिया रानी, इशरत खातून, अरिजिता दास और सीमा घोष के आग्रह पर इस शिविर का आयोजन किया गया। उद्देश्य विद्यार्थियों के मानसिक विकास को बढ़ावा देना एवं उनमें शतरंज के प्रति रुचि जागृत करना था।
विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह
शिविर में शिवम कुमार, मानव कुमार, चिराग कुमार, ऋषभ कांत भारती, मोहम्मद अरशद, रुद्रनील, साबिया परवीन, फरहत बानो, सबीना खातून, फिरदौसी खातून, रेहाना खातून, साजिया परवीन, राधिका कुमारी, प्रियंका कुमारी, रिंकी सिन्हा, लिसा मित्रा, अनुष्का कुमारी, सीमा बानो, लावण्या चौधरी, इशिता बोस, पूजा कुमारी, नूर सबा, जोया, ज्योति कुमारी समेत अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया और शतरंज की बारीकियां सीखीं।
बौद्धिक विकास में सहायक होगा यह प्रशिक्षण
विद्यालय प्रबंधन ने आशा जताई कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में शतरंज के प्रति रुचि बढ़ेगी, जिससे उनकी एकाग्रता, निर्णय लेने की क्षमता एवं तार्किक सोच विकसित होगी। विद्यालय प्रशासन भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने की योजना बना रहा है, ताकि छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।