फारबिसगंज थाना में चार के खिलाफ विद्युत ऊर्जा चोरी का मामला दर्ज, एई के नेतृत्व में गठित टीम ने पकड़ा रंगेहाथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/बिपुल विश्वास


फारबिसगंज थाना में चार उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत ऊर्जा चोरी का मामला दर्ज कराया गया है।यह मामला विद्युत आपूर्ति प्रशाखा फारबिसगंज ग्रामीण के कनीय अभियंता अरविंद कुमार ने कराया।दर्ज किए गए प्राथमिकी में कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि सहायक विद्युत अभियंता कोमल कुमारी को नेतृत्व में कनीय विद्युत अभियंता(एसटीएफ) गोविंदा कुमार,कनीय विद्युत अभियंता ग्रामीण कुमार अरविंद कुमार और विभागीय मिस्त्री की एक टीम बनी थी।

जिन्होंने जिला प्रशासन की ओर से मुहैया कराए गए पुलिस बलों के साथ अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर चार उपभोक्ताओं को विद्युत ऊर्जा का चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा। अमहारा वार्ड संख्या 7 निवासी दुर्गानंद भगत पिता स्व.विश्वनाथ भगत का 20 हजार 493 रुपैया पूर्व से बिजली बिल बकाया रहने के कारण उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था।

बावजूद मुख्य एलटी लाइन में टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी करते टीम ने पकड़ा।वहीं भागकोहलिया वार्ड संख्या 7 में 37 हजार 406 रुपैया बकाया राशि के कारण विद्युत विच्छेद के बावजूद विद्युत ऊर्जा की चोरी करते टीम ने पकड़ा।

बिजली विभाग की टीम ने सिमराहा थाना क्षेत्र के तिरसकुंड वार्ड संख्या 3 दयानंद मंडल पिता स्व. सुतेन मंडल को मीटर से एपहल बायपास कर बिजली चोरी करते पकड़ा।वहीं हलहलिया वार्ड संख्या 14 में पूर्णियानंद दास पिता सोमी दास को टीम ने मुख्य एलटी लाइन में टोका लगाकर बिजली चोरी करते पकड़ा।

फारबिसगंज ग्रामीण विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता अरविंद कुमार के द्वारा चारों उपभोक्ताओं के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।बिजली विभाग की इस छापेमारी से चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों में हड़कंप है।

Leave a comment

फारबिसगंज थाना में चार के खिलाफ विद्युत ऊर्जा चोरी का मामला दर्ज, एई के नेतृत्व में गठित टीम ने पकड़ा रंगेहाथ