कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
माघी पूर्णिमा के उपलक्ष्य में
प्रखंड के बगलबाड़ी पंंचायत के मस्तान चौक बस्ताकोला स्थित महानंदा नदी में बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।श्रृद्धालुओं ने यहां स्थित हनुमान मंदिर,
गंगा मैया मंदिर,बाबा भूतनाथ मंदिर,राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर मनोकामना पूर्ण होने की कामना के बाद अन्न ग्रहण किया।
![](https://www.newslemonchoose.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250213-wa00085811150578738601587-1024x576.jpg)
आस्था का केंद्र रहे इन मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भाड़ रही।श्रृद्धालु सुबह से ही यहां पहुंचने लगे थे।
माघी पूर्णिमा के अवसर पर यहां दो दशकों से अधिक समय से एक दिवसीय भव्य मेला का आयोजन होता है। उधर मेला में लोगों ने घरेलू उपयोगी सामग्री की खरीदारी किया। खासकर माता पिता व स्वजन के साथ मेला पहुंचे बच्चों ने मेला में मिठाई और खिलौना और अन्य सामानों की खरीदारी किया।
![](https://www.newslemonchoose.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250213-wa00063500775621247440622-1024x615.jpg)
मेला में पहुंचे अमर लाल कर्मकार,संजीव कुमार, गीता देवी, मनोरंजन कुमार, विक्की कुमार,सोनम देवी इत्यादि ने कहा की वह लोग हर साल स्वजन के साथ यहां आते हैं और महानंदा नदी में स्नान करने के बाद यहां पर स्थापित मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद घर से बना कर लाए व्यंजनों का स्वजनों के साथ ग्रहण करते हैं।माघी मेला का एक साल तक इंतजार रहता है।मेला में विधि व्यवस्था के मद्देनजर धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार, प्रमोद कुमार,जीतेन कुमार समेत सदल बल
के साथ सक्रिय रहे।