पुलिस पर हमला कर आरोपी को भगाने के मामले में महिला को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल।।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी के भगा देने एवं जानलेवा हमला कर जख्मी कर देने के मामले मे संलिप्त एक महिला को बुधवार के दिन एसडीपीओ -1 गौतम कुमार की मौजूदगी मे गठित टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उसे जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी महिला की पहचान संजीदा खातून पति मुजाहिद आलम दुलाली वार्ड 03 निवासी के रुप मे हुई है।


बताते चले कि विगत 18 जनवरी 2025 को सरकारी सर्वे अमीन को रोककर रंगदारी वसूल करने के मामले मे नामजद आरोपी एहसान आलम को गिरफ्तार करने हेतु बहादुरगंज थाना कि पुलिस आरोपी एहसान आलम के दुलाली गावं स्थित घर पर गयी थी एवं आरोपी एहसान आलम को हिरासत में लेने मे कामयाब हो गयी थी।

ऐनवक़्त पर आरोपी के परिजन एवं कुछ ग्रामीण मौक़े पर नाजायज मजमा बनाकर पुलिस जवानों के साथ उलझ गयी एवं पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर हिरासत मे लिए गए आरोपी एहसान को भगा दिया था । जख्मी अवस्था मे मौक़े पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को मौक़े से हिरासत मे लेकर थाना लायी थी और आरोपी को जबरन भगा देने एवं पुलिस टीम पर हमला कर चोटिल एवं घायल कर सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार उक्त दोनों आरोपी को लगभग एक माह पूर्व जेल भेज दिया गया था। वहीँ घटना मे शामिल अन्य आरोपियों कि गिरफ्तारी हेतु एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व मे गठिट टीम द्वारा बुधवार को दुलाली गावं मे छापामारी कर मौक़े से आरोपी संजीदा खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

Leave a comment

पुलिस पर हमला कर आरोपी को भगाने के मामले में महिला को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल।।