बहादुरगंज पुलिस ने डुगडुगी बजाकर हत्याकांड मामले के आरोपी के घर इस्तेहार किया चस्पा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकाबारी गावं मे बहादुरगंज थाना कि पुलिस बल द्वारा न्यायालय का निर्देश का पालन करते हुए डुगडुगी बजाकर हत्याकांड मामले मे नामजद दोनो फरार आरोपी के घरों मे इस्तेहार चस्पा कराकर आरोपियों को न्यायालय मे आत्मसमर्पण करने कि हिदायत दी है।

जहां इस संदर्भ मे जानकारी देते हुए बहादुरगंज थाना मे पदस्थापित ए एस आई खुर्शीद आलम ने बताया कि दोनों आरोपी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना कांड संख्या 55/2012 को परिवादी ताहिर पिता स्व विपत अली के द्वारा धारा 302/34 भा0 द0 वि0 के तहत मामला दर्ज करवाकर ताहिर पिता स्व रुस्तम अली एवं नाजरा बेगम पति ताहिर चिकाबारी गावं निवासी को नामजद आरोपी बनाया गया था। इसी क्रम मे तत्कालीन अनुशनधानकर्ता के द्वारा कांड का अनुशनधान करते हुए दोनों आरोपी को जेल भेजकर दोनों आरोपी के विरुद्ध न्यायालय मे चार्जशिट दायर कराया गया था।

वहीँ न्यायालय से गैर जमानती वारंट निर्गत होने के बाद से ही दोनों आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहे थे।जिस क्रम मे न्यायालय द्वारा फरार दोनों आरोपियों के विरुद्ध कुर्की जबती संबंधी इस्तेहार कि सुचना आरोपी के घर पर तामिला हेतु बहादुरगंज पुलिस थाना को भेजी गयी थी। जिसका अनुपालन बहादुरगंज थाना कि पुलिस द्वारा डुगडुगी बजाकर आरोपी के घर पर इस्तेहार चस्पा किया गया।


बताते चले कि आरोपी ताहिर कि दो पत्नियां थी। जहां आरोपी ताहिर कि एक पत्नी का शव वर्ष 2012 मे आरोपी के घर के पास पेड़ पर फांसी के फंदे मे संदेहहंसपद अवस्था मे बरामद होने के बाद मीरतका पत्नी के पिता द्वारा आरोपी ताहिर एवं उसकी दूसरी पत्नी को नामजद आरोपी बनाते हुए उक्त हत्या मामले मे नामजद आरोपी बनाया गया था।

Leave a comment

बहादुरगंज पुलिस ने डुगडुगी बजाकर हत्याकांड मामले के आरोपी के घर इस्तेहार किया चस्पा