फारबिसगंज सुभाष चौक आरओबी निर्माण के लिए एक सौ पन्द्रह करोड़ चौंसठ लाख पचपन हजार रुपए स्वीकृत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास


फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण मांगों को पूरा करने का वादा किया था जिसे आज के मंत्री परिषद की बैठक में अमलीजामा पहनाने पर मोहर लग गई. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की प्रगति यात्रा के क्रम में पथ प्रमंडल अररिया अन्तर्गत सैफगंज-सुकैला मोड़ भाया महथावा-भरगामा पथ के कि०मी० 0.00 से 26.666 कि०मी० के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 9282.66 लाख (बानबें करोड़ बयासी लाख छियासठ हजार) मात्र रूपये के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

प्रगति यात्रा की घोषणाओं में सम्मिलित कॉस्ट शेयरिंग के आधार पर अररिया जिलान्तर्गत फारबिसगंज बथनाहा स्टेशन के बीच कटिहार-जोगबनी रेल खण्ड पर फारबिसगंज के सुभाष चौक पर L.C. No.-KJ-65 के बदले सड़क उपरि पुल (आर०ओ०बी०) निर्माण कार्य कुल ₹11564.55 लाख (रूपये एक सौ पन्द्रह करोड़ चौंसठ लाख पचपन हजार मात्र) के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई।

जल्द ही इस का कार्य शुरू होगा। इस मौके पर फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नितीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा फारबिसगंज के लोगों को जाम की समस्याओं से निजात मिलेगा।

1 thought on “फारबिसगंज सुभाष चौक आरओबी निर्माण के लिए एक सौ पन्द्रह करोड़ चौंसठ लाख पचपन हजार रुपए स्वीकृत”

  1. बहुत ही अच्छी खबर, फ्लाई ओवर बन जाने के बाद नगर के पूर्वी क्षेत्र और पश्चिमी क्षेत्र की आम जनता को जाम से मुक्ति मिल जाएगी । इस काम के लिए M L A साहब बधाई के पत्र हैं, अब साहब को ये भी ध्यान रखना होगा कि फ्लाई ओवर की काम उच्च कोटि की हो, क्योंकि बिहार प्रदेश में सबसे ज्यादा पुल गिरने का रिकॉर्ड है ।
    माननीय M L A साहब से विनंती करूंगा कि इस पहल और पहलू पर भी ध्यान देंगे।
    आभार
    आम जनता

Comments are closed.

फारबिसगंज सुभाष चौक आरओबी निर्माण के लिए एक सौ पन्द्रह करोड़ चौंसठ लाख पचपन हजार रुपए स्वीकृत